YouTube Par Channel Kaise Banaye | 5 मिनट में अपना Best Professional YouTube चैनल बनाए |

YouTube Par Channel Kaise Banaye – ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए YouTube एक पॉवरफुल प्लैटफॉर्म है। यूट्यूब से आप हजारों लाखों नहीं बल्कि हर साल करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। यहाँ पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। अगर आप में कोई टैलेंट है किसी पर्टिकुलर टॉपिक पर, आपको काफी अच्छी नॉलेज है तो आप उस टॉपिक पर एक YouTube Channel Create करके उससे पैसे कमा सकते हैं।

youtube-par-channel-kaise-banaye

एक यूट्यूब चैनल पर तीन तरीकों से कमाई होती है।

1. Google Adsense – गूगल ऐडसेंस के थ्रू यानी विडीओज़ पर आपको जो ads देखने को मिलते हैं, उससे YouTube Creators की कमाई होती है।

2. Sponsorship – दूसरे स्पॉन्सरशिप के थ्रू यानी कम्पनीज़ आपको अपने विडिओ में उस कंपनी के Products के बारे में बताने के लिए पैसे देती है।

3. Marketing – तीसरे मार्केटिंग के थ्रू यानी आप अपने विडिओ में किसी प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं, किसी प्रॉडक्ट का रिव्यु करते हैं और आपके लिंक के थ्रू जब भी को इस प्रॉडक्ट को लेता है तो इस पर आपको कमिशन मिलता है।

दोस्तो professional youtube par channel kaise banaye इसकी पूरी जानकारी आपको जाननी है तो आपको पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा तभी आप एक अच्छा और प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बना सकते है।

एक नया यूट्यूब चैनल क्रीएट कर के आप पहले दिन से ही एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू कमाई कर सकते हैं। गूगल ऐडसेंस के थ्रू अपने चैनल से कमाई करने के लिए आपको 1 साल में अपने चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट करना होता है। जैसे ही आपकी चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाता है तो आप यूट्यूब पार्ट्नरशिप के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

इसके बाद गूगल ऐडसेंस के थ्रू आपकी कमाई शुरू हो जाती है। जब आपका यूट्यूब चैनल कुछ बड़ा हो जाता है, उस पर 50 हजार, 1 लाख Subscriber आ जाते हैं। अच्छी Viewership आ जाती है तो आपको स्पॉन्सरशिप भी मिलने लगती है।

यूट्यूब के नए रूल्स नया प्रोसेस आ गया है तो मेरे पास काफी डिमांड आ रही है कि मैं यूट्यूब पर एक नई पोस्ट बनाओ, जिसमें मैं एक नया YouTube Channel Create करने से लेकर उस को Manage करने तक का कंप्लीट लेटेस्ट प्रोसेसे शो करूँ। तो ये रहा इस सिरीज़ का पार्ट वन जिसमे हम देखेंगे एक नया यूट्यूब चैनल क्रिएट करके उसको सेटअप कैसे करते हैं।

YouTube Par Channel Kaise Banaye

YouTube Par Channel Kaise Banaye – एक नया यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के लिए आप YouTube Application ओपन कर लीजिये। इसमें आप ऊपर अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करेंगे। आपके यूट्यूब में पहले से जो अकाउंट लिंक है उस पर आप क्लिक करेंगे। एक नया यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के लिए आपको पहले एक नई जीमेल आइडी क्रिएट करनी होगी।

आपके पास पहले से जो जीमेल आइडी है उसको आप यूज़ नहीं करेंगे क्योंकि वो आपकी पर्सनल जी मेल आई डी है वो आपके बैंक अकाउंट्स में लिंक हो सकती है। उस पर पहले से कोई यूट्यूब चैनल हो सकता है, कोई ऐडसेंस अकाउंट हो सकता है। या उस आईडी में कोई और प्रॉब्लम हो सकती है तो आपको हमेशा एक न्यू जीमेल आइडी क्रिएट करनी है।

YouTube Channel के लिए Gmail Account बनाना

एक नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक न्यू जीमेल आइडी क्रिएट करने के लिए आप ऊपर प्लस (+) आइकन पर क्लिक करें। आप के सामने गूगल साइन इन पेज आ जायेगा। इसमें आप Create Account पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको दो ऑप्शन्स मिलते हैं। आप अपने बिज़नेस के लिए जीमेल आइडी क्रिएट कर रहे हैं या अपने लिए तो आप यहाँ myself चूज कर लेंगे। इसमें आप अपना first name, last name डालेंगे।

इसके बाद नेक्सट अपनी Date of Birth और अपना Gender सिलैक्ट करेंगे। इसके बाद नेक्सट जीमेल की तरफ से आपको कुछ सजेशन्स मिलेंगे। अगर आप चाहे तो इनको यूज़ कर सकते हैं वरना आप Create on Gmail Address पर क्लिक करेंगे। जो भी आपको जीमेल आइडी रखनी है वो आप यहाँ पर टाइप कर दीजिये जिस नेम से आप यूट्यूब चैनल क्रीएट कर रहे हैं। वहीं नेम आप यहाँ पर डाल सकते हैं इस तरह से जिस नेम से आपको जीमेल आइडी क्रिएट करनी है वो आप यहाँ पर डालेंगे।

इसके बाद नेक्सट अगर ये नेम अवेलेबल नहीं है तो इसमें आप कुछ नंबर या टेक्स्ट और ऐड करेंगे। इस तरह से ऐड करके आप नेक्स्ट करेंगे। इसमें आपको अपनी जीमेल आइडी के लिए एक पासवर्ड सेट कर लेना है। आपका पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए। उसमें लैटर्स नंबर्स और सिंबल्स भी होने चाहिए, इसमें आप पासवर्ड डालेंगे।

इसके बाद नेक्सट आपको एक Mobile Number ऐड करना होगा तो आप नीचे स्क्रॉल करेंगे। इसको आप Yes I’m in कर देंगे ये आपकी जी मेल आई डी रहेंगी, इसको आप याद कर लीजिये। इसके बाद नेक्सट आपके सामने गूगल की प्राइवेसी और टर्म्स आ जाएगी। आप नीचे स्क्रॉल करेंगे। इसके बाद Agree पर क्लिक करे एक नया जीमेल अकाउंट आपका क्रिएट हो जायेगा। ये एकाउन्ट हमारा क्रिएट हो चुका है तो मैं इस पर क्लिक करूँगा।

इसके बाद आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करेंगे। इसमें आप Your Channel पर क्लिक करेंगे। एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के लिए आपको एक नेम देना होगा। जिस नेम से आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं?

तो आप यहाँ पेन्सिल आइकन पर क्लिक करेंगे। आप अपने नेम से भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, लेकिन मेरी सलाह रहेंगी के जीस टॉपिक पर आप अपना चैनल बनाना चाहते हैं। उस टॉपिक से रिलेटेड ही आप नाम रख लीजिये तो जो भी आपको अपने यूट्यूब चैनल का नेम रखना है वो आप यहाँ पर टाइप कर देंगे।

जैसे की मान लीजिए मुझे एक व्लॉग चैनल बनाना है तो मैंने यहाँ पर डाल दिया है। Ragu Vlogs इसके बाद सेव कर देंगे। चैनल का नेम आ गया। इसके बाद आपको एक हैंडल चूज करना होगा तो आप हैंडल में पेन्सिल आइकन पर क्लिक करेंगे। हैन्डल आपका यूनीक होता है जैसे की ट्विटर, इंस्टाग्राम पर एक हैंडल होता है तो वैसे ही यूट्यूब पर भी एक होता है वो आपको यहाँ पर टाइप कर देना है।

आपके चैनल का जो भी नेम है वो आप यहाँ पर डाल दीजिए। इसके बाद सेव पर क्लिक करे अगर ये हैंडल पहले ही किसी ने ले लिया है, अवेलेबल नहीं है तो इसमें आप कुछ और टेक्स्ट ऐड कर दीजिये। जैसे की मैंने ऐड कर दिया है ऑफिसियल तो अब हमारा हैंडल हो जायेगा Ragu Vlogs Official इसके बाद सेम चैनल का नेम और हैंडल आ चुका है। ऊपर यहाँ आप अपना फोटो या अपना लोगो ऐड करेंगे या बाद में भी ऐड कर सकते हैं।

इसके बाद Create Channel पर क्लिक करेंगे। आपका एक यूट्यूब चैनल क्रिएट हो जाएगा। इसके बाद आप बैक जाएंगे और अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक करेंगे। इसमें आप Your Channel पर क्लिक करेंगे। आपका एक नया यूट्यूब चैनल क्रिएट हो चुका है। इसमें आप पेन्सिल आइकन पर क्लिक करेंगे तो यहाँ से आप अपने यूट्यूब चैनल की बाकी सेटिङ्गस् कर सकते हैं जैसे की मुझे इसमें एक Logo ऐड करना है, एक Cover ऐड करना है। साथ ही यहाँ पर Description ऐड करना है तो पहले हम एक logo और cover picture बनाएंगे।

YouTube Channel के लिए Logo और Cover Photo कैसे बनाए

YouTube के लिए एक Logo और Cover बनाने के लिए आपको काफी सारे applications मिल जाएंगे, लेकिन canva सबसे ज्यादा फेमस है। इसको सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है तो इसको हम इन्स्टॉल करेंगे। और ये एक फ्री ऐप्लिकेशन है।

Canva से Logo बनाए

इसमें आप Thumbnail, Cover Photo, Logo जो चाहे बना सकते हैं। इसमें आप पहले लॉगिन करेंगे तो आप continue with google पर क्लिक करेंगे। जिस भी मेल आई डी से आपको canva अकाउंट क्रिएट करना है। उस जी मेल आई डी को आप यहाँ सिलैक्ट कर लेंगे। उसी जी मेल आई डी से आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा। इसमें आप सेलेक्ट कर लेंगे। आप किस काम के लिए कैनवा को यूज़ करना चाहते हैं?

जैसे की मैं personal यहाँ पर सिलैक्ट कर लेता हूँ। मैं अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक logo और cover डिजाइन करना है तो यहाँ पर मैं सर्च करूँगा। Logo जस्ट आपको टाइप कर देना है। इसमें आपको लोगों के लिए 60,826 टेम्पलेट्स मिल जाएंगे। अब see all पर क्लिक करेंगे। अगर आपको स्टार्ट से क्रिएट करना है तो आप create blank पर क्लिक करेंगे। वरना आप इनमें से कोई भी एक लोगो टेम्पलेट सिलैक्ट कर सकते हैं। जैसे की मान लीजिए मुझे इस टेम्पलेट में अपना लोगो क्रिएट करना है तो मैं इस पर क्लिक करूँगा।

यहाँ से आप अपना लोगो डिजाइन कर सकते हैं, जैसे की ये टेक्स्ट में चेंज कर देता हूँ। इसमें मैं अपना नेम टाइप कर देता हूँ। इसको आप सेलेक्ट करेंगे तो नीचे आपको इसके ऑप्शन्स मिल जाएंगे। आप edit पर क्लिक करेंगे। जो भी आपको टाइप करना है वो आप यहाँ पर टाइप कर देंगे। नीचे आपको काफी सारे फ़ॉन्ट्स मिल जाएंगे। जो भी आपको फॉन्ट स्टाइल रखना है वो आप यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे।

इसके बाद ये font साइज अगर आपको फ़ोन का साइज कम या ज्यादा करना है तो आप यहाँ से भी कर सकते हैं इस तरीके से और अगर आप चाहे तो यहाँ से भी चेन्ज कर सकते हैं। इसके बाद एक color font में आपको क्या कलर रखना है वो आप यहाँ से सिलैक्ट कर लेंगे। इसके बाद है formate यहाँ से आप फॉर्मेट चेंज कर सकते हैं।

इसमें आप bold, italic, underline कर सकते है। इसको आपको effect या animation भी दे सकते हैं। जैसे की मैं इफेक्ट पर क्लिक करता हूँ। इफेक्ट मुझे अप्लाई करना है तो मैं इसको सिलैक्ट कर लूंगा। जो भी इफेक्ट आपको रखना है वो आप यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे। इसके बाद नीचे वाला टेक्स्ट है। इसको भी मैं चेंज करना चाहता हूँ तो मैं इस पर क्लिक करूँगा और यहाँ से मैं इसको चेंज कर दूंगा। इसमें भी आपको सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे।

आप यहाँ पर फॉन्ट चेंज कर सकते हैं, फॉन्ट का साइज चेंज कर सकते हैं, कलर चेंज कर सकते हैं तो आप यहाँ पर एक बढ़िया सा logo डिजाइन कर सकते हैं। ये मैंने आपको एक आइडिया दिया है। कि इस तरह से आप लोगो बना सकते हैं? इसको आप टाइम देकर बनाएंगे तो आप एक काफी अच्छा लोगो बना सकते हैं।

Logo Design करने के बाद इसको आप डाउनलोड कर लेंगे। डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर डाउनलोड आइकन पर क्लिक करेंगे। डिजाइन आपका प्रिपेयर हो रहा है। आपको थोड़ा वेट करना होगा और ये लोगो आपकी गैलरी में सेव हो चुका है।

Canva से Cover Photo बनाए

अब हमें अपने YouTube Channel के लिए एक Cover डिजाइन करना है तो हम होमपेज पर जाएंगे। इसमें हम सर्च करेंगे यूट्यूब कवर इस तरह से आप सर्च करेंगे यूट्यूब कवर तो इसमें आपको 5000 से ज्यादा टेम्पलेट्स मिल जाएंगे। आप see all पर क्लिक करेंगे। इसमें से जो भी कवर आपको पसंद आता है, उस कवर को आप सिलैक्ट कर सकते हैं। जैसे की मान लीजिए मुझे ये कवर रखना है तो मैं इस पर क्लिक करूँगा।

Edit करने के लिए इसमें जो टेक्स्ट है उसको आप एडिट कर सकते हैं। इस पर आप क्लिक करेंगे। नीचे आपको एडिट बटन मिल जाएगा। इस पर आप क्लिक करेंगे और जो भी आपको टेक्स्ट रखना है वो आप यहाँ पर टाइप कर दीजिये। नीचे आपको एडिटिंग के सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। आप इनको अप्लाइ कर सकते हैं। इसके बाद सेकंड टेक्स्ट हमें चेंज करना है तो इस पर क्लिक करेंगे। इसको भी आप यहाँ से एडिट कर लेंगे।

इस तरह से आप एक यूट्यूब कवर डिजाइन कर सकते हैं। इसको भी आप टाइम देकर बहुत अच्छा बना सकते हैं। कवर बनाने के बाद इसको भी आप डाउनलोड कर लेंगे। डाउनलोड आइकन पर क्लिक करेंगे तो ये आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा।

YouTube Channel पर logo लगाए

इसके बाद हम अपने यूट्यूब में आएँगे। प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करेंगे your channel पर क्लिक करेंगे। इसमें पेन्सिल आइकन पर क्लिक करेंगे। अब यहाँ पर हमें logo और cover picture ऐड करना है तो पहले मैं लोगो पर क्लिक करूँगा। जो भी आप लोगो ऐड करना चाहते हैं, उसको आप सेलेक्ट कर लेंगे। इस तरह से आपका लोगों या आपकी फोटो आपके सामने आ जाएगी। इसको आप क्रॉप कर सकते हैं। इसके बाद save as पर क्लिक करेंगे। लोगों यहाँ पर ऐड हो जाएगा।

YouTube Channel पर Cover लगाए

इसके बाद आपको cover picture ऐड करनी है तो आप कवर पर क्लिक करेंगे। कवर के लिए आप डायरेक्ट एक फोटो क्लिक कर सकते हैं या फिर आप अपने फोटो से भी सिलैक्ट कर सकते हैं। जैसे की हमने पहले से ही cover picture बना ली है तो मैं इसको सिलैक्ट करूँगा। इसको आप यहाँ पर सेट कर लेंगे। इसके बाद सेम logo और cover picture यहाँ पर ऐड हो चुकी है।

YouTube Channel पर Description लिखे

इसके बाद हमें Description ऐड करना है तो description में पेंसिल आइकन पर क्लिक करेंगे और यहाँ पर आपको अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन डाल देना है। इसके लिए आपको पूरे 1000 करैक्टर्स मिलते हैं। 1000 करैक्टर्स में आप किसी भी लैंग्वेज में अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन डाल सकते हैं, इस तरह से आप अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन डालेंगे और सेव कर देंगे। अब आपका चैनल बिल्कुल रेडी हो चुका है। तो दोस्तो आपको पता चल गया होगा की youtube par channel kaise banaye.

Conclusion

Name, Handle, URL, Description, सारी चीजें यहाँ पर आ गई है। अब आप अपने यूट्यूब चैनल पर विडीओज़ अपलोड करना स्टार्ट कर सकते हैं। ये आपका होमपेज है। जितनी भी आप प्लेलिस्ट बनाएंगे वो आपको प्लेलिस्ट में शो होगी। जीतने भी आपके अदर चैनल्स होंगे या जिनको आप फीचर्ड में ऐड करेंगे वो आपको यहाँ पर शो होंगे।

About में आपका Description शो होगा। जो भी आपने डिस्क्रिप्शन में ऐड किया हैं वो यहाँ पर सबको शो होगा और यही रहेगा आपके नए youtube channel का url इसको आप कॉपी करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल बन चुका है।

अब अपने यूट्यूब चैनल के लिए video कैसे बनानी है, कैसे edit करनी है, कैसे upload करनी है, title, thumbnail, description, text आपको कैसे ऐड करनी है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ मिले और आपका चैनल जल्दी ग्रो हो इसकी डिटेल्स आपको आने वाले पोस्ट मैं मिलेगी, सो आज के लिए बस इतना ही आप एक नया Channel Create कर लीजिये।

आप एक टॉपिक डिसाइड कर लीजिए। किस टॉपिक पर आपको video बनाने हैं और आने वाले post मैं आपको editing, uploading, अपने channel को manage करना, yt studio ये सारा process मिल जायेगा।

आई होप के YouTube Par Channel Kaise Banaye पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। अगर आपको पोस्ट पसंद आया है तो लाइक करिए अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए और अगर आपके उनमें कोई कन्फ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

1 thought on “YouTube Par Channel Kaise Banaye | 5 मिनट में अपना Best Professional YouTube चैनल बनाए |”

Leave a Comment