Stock Market Me Invest Kaise Kare | Stock Market में Invest करने का Best तरीका |

Stock Market Me Invest Kaise Kare : वैसे ये तो आप जानते हैं कि Stock Market वो जगह है जहाँ पर share publically issue किए जाते हैं और trade किए जाते हैं। एक share की पावर इतनी होती है की वो एक कंपनी में आप की ownership को validate करती है और इस powerful share को आप कभी भी sale करके काफी प्रॉफिट भी बना सकते हैं। अब अगर आपका भी Share Market में इतना इंट्रेस्ट डेवलप हो गया है कि आप जानना चाहते हैं कि इस मार्केट में कैसे एंट्री ली जाए और कैसे एक बिगिनर्स Stock Trading के प्रोसेसे की शुरुआत करें तो उसके लिए आपको आज का ये पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए।

stock market me invest kaise kare

क्योंकि आज हम बताने वाले हैं कि कैसे आप Stock Market में invest करने की शुरुआत कर सकते हैं और उसके लिए क्या क्या रिक्वायर्ड होगा। इसलिए अब आप खुश हो जाइए और इस प्रॉफिटेबल पोस्ट को लास्ट तक पढ़कर Stock Market Investment की इस गुत्थी को बड़ी आसानी से सुलझा लीजिए तो चलिए शुरू करते हैं। Stock Market Me Invest Kaise Kare.

Stock Market Me Invest Kaise Kare

Stock Marke Start Karne Ke Liye Documents

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Proof of residence
  4. Income Proof
  5. Passport Size Photograph
  6. Active Bank Account Cancelled Cheque

Demate Account Open Karna

जब ये सारे documents आपके पास होंगे तो आप अगले स्टेप पर पहुँच पाएंगे जो है Demate Account open करवाना। क्योंकि जो Share आप Stock Market में खरीदेंगे, उन्हें रखने के लिए आपको एक Demate Account की जरूरत होगी जो आपके shares का electronic हाउस होगा। यानी इसमें आपके share electronic form में जमा रहेंगे। इससे आप online एक डिपॉजिटरी पार्टिसिपेट यानी ब्रोकर की हेल्प से ओपन कर सकते हैं।

जैसे ज़ीरोथा, अप स्टॉक्स बहुत से banks भी अपने investers को Demate Account service ऑफर करते हैं। इसे ओपन करना काफी आसान है और इसे कुछ ही मिनटों में घर बैठे भी ओपन किया जा सकता है।

Trading Account Open Karna

Demate Account ओपन करने के बाद Trading Account Open करना और आपको ये पता होना चाहिए कि demate और trading account साथ साथ ही चलते हैं। demate account जहाँ shares का storehouse होता है वहीं trading account के जरिए आप shares की trading कर सकते हैं और stocks में invest करने के लिए इन दोनों accounts की जरूरत होती है। और आप इससे भी बड़ी आसानी से डिपॉजिटरी पार्टिसिपेट की हेल्प से ओपन कर सकते हैं।

Trading Account Ko Bank Account Se Link Karna

अब trading account भी खुल गया, लेकिन trading के लिए पैसे कहाँ से आएँगे इसके लिए तो bank account से कनेक्शन चाहिए होगा। इसलिए अगला स्टेप आता है bank account को link करना। यानी आपका bank account trading account से link होना चाहिए ताकि जब आप trade करें तो पैसे account पे आने और जाने का प्रोसेस आसानी से चलता रहे और जब आप किसी डीपी जैसे स्टॉक ब्रोकर से demate और trading account ओपन करवाएंगे।

तो bank account link करने की सुविधा भी ज्यादातर brokers ऑफर कर ही देंगे। इसलिए डोंटवरी और हाँ, आपको ऐसे offers भी मिल सकते हैं जिनमें टू इन वन अकाउंट या थ्री इन वन अकाउंट की सुविधा होगी। यानी कई ब्रोकर्स demate और trading account एक साथ ओपन करने का ऑफर देते हैं, जो टू इन वन हो जाता है और कुछ ब्रोकर्स इसमें bank account को भी लिंक कर देते हैं, जिससे की थ्री इन वन का ऑफर बन जाता है। तो ऐसे में आप ब्रोकर चूज करते समय ये भी चेक कर ले कि क्या वो आपको ऐसा ऑफर दे रहा है?

जैसा आप चाहते हैं अब इन स्टेप्स को पूरा करके आप stock market investment की जरूरत को फुलफिल कर देंगे, जिसके बाद बारी आएगी investment करने की। इसलिए अब जानते हैं investment के प्रोसेस के बारे में। Stock Market Me Invest Kaise Kare.

Stock Market Investment Process

अब स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना है तो ये भी पता होना चाहिए की ये दो तरह के मार्केट होते हैं। Primary Share Market और Secondary Share Market

1. Primary Share Market

Primary Share Market में इन्वेस्ट करना हो तो IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए invest किया जाएगा। आइपीओ वो फर्स्ट ऑफर होता है जो एक कंपनी पब्लिक को देती है। ताकि public उस कंपनी के share सब्सक्राइब करे। इसके लिए आपके पास demate account, trading account के अलावा bank account से mobile number link होना और UPI आइडी होना जरूरी है। इसके बाद आप अपने सिलेक्टेड Trading App की आइपीओ सेक्शन में जाकर shares नंबर और बिट प्राइस इंटर कर सकते हैं।

IPO issue के सब्सक्रिप्शन के लिए bank account में मनी ब्लॉक कर देगा और आपके बैंक अकाउंट से ऐप्लिकेशन बनी तब डेबिट कर ली जाएगी, जब शेयर अलॉटमेंट के लिए आपका ऐप्लिकेशन सिलैक्ट होगा और जब शेयर अलॉटमेंट होता है तो उसमें आपको अलॉट होने वाले shares का amount आपके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगा और अगर आपको शेयर्स अलॉट नहीं होते है तो वो ब्लॉक्ड अमाउंट अनब्लॉक कर दिया जाएगा। यहाँ पर आप के लिए stock market टिप ये है की ipo में इन्वेस्ट करते समय उस कंपनी की स्ट्रेंथ स्ट्रैटिजी और फाइनैंशल हेल्थ को इवैल्यूएट जरूर करें।

2. Secondary Share Market

Secondary Market, Stock Market होता है जहाँ stocks खरीदने और बेचने का प्रोसेस चलता है। इसके लिए आपके पास demate ऐंड trading account तो है ही जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप अपने trading account में लॉगिन करके अपने लिए share choose कर सकते हैं। जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं और बाद में सेल करना चाहते हैं। Shares purchase करने के लिए आपके account में sufficient amount होना चाहिए।

इसके बाद आप shares खरीदने या बेचने का price decide कर सकते हैं और आपको तब तक इंतज़ार करना होगा जब तक कोई buyer और seller आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करे। उसके बाद आप बाइंग और सेलिंग जो भी आप करने वाले है उसके according money या share transfer करके stock market transaction को कंप्लीट करेंगे, जिसके बाद आपको money या share रिसीव हो जाएंगे।

वैसे सुनने में ये कॉम्प्लेक्स प्रोसेस लग सकता है। लेकिन यह वाकई में सिम्पल है। यहाँ पर आप के लिए स्टॉक मार्केट टिप ये है की stock market को analysed करके सही जगह invest करके, profit earn करने के लिए और loss के रिस्क को मिनिमाइज करने के लिए जरूरी है। कि आप अवेयर रहे।

simple और small investment में शुरू करें और जिन्हें स्टॉक्स में आप इन्वेस्ट करने वाले हैं उसके बारे में प्रॉपर जानकारी लेने के बाद ही इन्वेस्ट करे। तो आपके लिए स्टॉक मार्केट का ये सफर बहुत ही मजेदार और फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए इन सारी बातों का ध्यान रखते हुए स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट शुरू कर दें। Stock Market Me Invest Kaise Kare.

Read More : Intraday Trading Kya Hai

Conclusion

अगर ये पोस्ट Stock Market Me Invest Kaise Kare अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें क्योंकि share market की बात हो तो पोस्ट शेयर भी तो ज्यादा से ज्यादा होना ही चाहिए। और हमारी टीम की मेहनत आपको कैसी लगी हमें comment में लिख करके जरूर बताइएगा।

Leave a Comment