Paypal Account Kaise Banaye – एक Paypal Account बनाकर आप दुनिया भर से payment receive कर सकते हैं। ज्यादातर freelancing online पैसे कमाने वाली websites और application paypal के थ्रू ही payment करती है। इसके अलावा अगर आपको online कोई theme या plugin purchase करना है या किसी international website से कोई प्रॉडक्ट परचेस करना है तो उस पर भी पेमेंट paypal के थ्रू ही किया जाता है। Paypal Account आप free में create कर सकते हैं और इसको मैनेज करने का भी कोई चार्ज नहीं है। सो आज के इस post में मैं आपको बताने वाला हूँ कि 2023 में आप एक Paypal Account Kaise Banaye।
Paypal Account Kaise Banaye In Hindi
एक Paypal Account क्रिएट करने के लिए आपको इस page पर आना होगा। अगर आपको सिर्फ payment send करने के लिए Paypal Account ओपन करना है तो आप individual account सेलेक्ट कर लेंगे। इससे आप दुनिया में कहीं भी paypal के थ्रू पेमेंट कर सकते हैं और अगर आपको payment send करने के साथ साथ ही receive भी करना है तो आप business account सिलैक्ट कर लेंगे।
business account सेलेक्ट करके नेक्सट करेंगे। इसमें आप एक email id डालकर सबमिट करेंगे। यही आपका paypal address बन जाएगा और इसी mail id के थ्रू कोई भी आपके paypal account में पैसे transfer कर सकता है।
Paypal Me Password Set Kaise Kare
इसके बाद आपको एक password सेट कर लेना है। आपका password strong होना चाहिए। पास्वर्ड यहाँ डालेंगे जो भी आप रखना चाहते हैं। इसके बाद submit कर देंगे।
इसके बाद आप अपना business type सेलेक्ट करेंगे तो यहाँ पर आप क्लिक करेंगे और individual select कर लेंगे। किस तरह का product या service आप सेल करते है वो आप यहाँ पर डाल देंगे। इसके बाद आपको एक पर्पस कोड दे देना है तो यहाँ पर आप क्लिक करेंगे। आपके सामने एक list आ जाएगी। इसमें से आप पर्पस कोड लेकर लेंगे। इसके बाद आपको अपना pan card number यहाँ पर डाल देना है। नीचे यहाँ पर आप अपना name या bussiness का name डाल देंगे। इसके बाद सबमिट करेंगे।
Paypal Me Contact Information Kaise Dale
इसके बाद आपको अपनी contact information देनी
होगी तो इसमें आप अपना name dalenge, date of birth सिलैक्ट करेंगे और यहाँ पर आप अपना पूरा address fill कर देंगे।
नीचे आप अपना mobile number डालेंगे और यहाँ पर आप अपनी primary currency choose कर लेंगे। इसके बाद aggree and continue इसके बाद आपको select करना होगा की आप क्या sale करते हैं। जैसे की अगर आप freelancer है तो आप यहाँ services select कर लेंगे। इसके बाद next किस तरह से आप sale करना चाहते हैं इसमें आप नीचे वाला option सलेक्ट कर लेंगे। इसके बाद next इसके बाद start setup पर क्लिक करेंगे।
कोई भी आपके payment link या email id के थ्रू आपको पैसे ट्रांसफर करेगा तो वो आपके paypal account में आ जाएंगे और यहाँ से indian rupees
Convert होकर वो आपके bank account में automatically transfer हो जाएंगे तो इसके लिए आपको अपना bank account add करना होगा।
Paypal Me Bank Account Link Kaise Kare
आप थ्री लाइन पर क्लिक करेंगे। नीचे आपको account setting का एक ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर आप क्लिक करेंगे। यहाँ से आप अपने paypal account की कोई भी setting कर सकते हैं। जैसे की हमे bank account add करना है तो money bank and cards पर क्लिक करेंगे।
इसमें आप लिंक ए न्यू बैंक अकाउंट पर क्लिक करेंगे। इसमें आप अपनी branch का ifsc कोड और account number डालकर link your bank पर क्लिक करेंगे आपके bank account को verify करने के लिए paypal उसमें दो छोटे छोटे deposit करेगा।
ये Deposit आपके Bank Account में 3-5 दिन के अंदर हो जाते हैं, उससे आपका Bank Account Confirm हो जाएगा। इसके बाद जैसे ही paypal की तरफ से आपके Bank Account में दो deposit किए जाएं तो आपको यहीं पर log in करना होगा और money bank and cards पर click करेंगे। जो Bank Account आपने link किया है वो आपके सामने आ जाएगा।
इसको verify करने के लिए आप यहाँ edit पर क्लिक करेंगे। इसके बाद confirm bank पर क्लिक करेंगे। Paypal की तरफ से आपके Bank Account में जो दो deposit किए गए हैं, उनकी details आप यहाँ पर डालेंगे। इस तरह से आपके bank account में जो भी amount आया है वो आप यहाँ पर डाल देंगे और confirm पर click करेगें।
तो आपका Bank Account Confirm हो जायेगा। अगर आप अपने bank account को confirm नहीं करते हैं तब भी कोई problem नहीं है। इसमें आपको payment मिलता रहेगा और अगर आपको paypal के थ्रू कहीं पर कोई payment करना है तो इसके लिए आपको अपना debit card या credit card यहाँ पर link करना होगा।
Read More : YouTube Par Channel Kaise Banaye
Paypal Me Debit Card Aur Credit Card Kaise Link Kare
इसका option भी आपको नीचे मिल जायेगा, जैसे की आप यहाँ पर देख सकते हैं। इसमें आप link a new card पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको अपने credit card या debit card की details fill करनी होगी। जब भी आप paypal से कहीं payment करेंगे तो वो आपके इसी debit card या credit card से कट होगा। तो आप यहाँ पर अपने credit card या debit card का number डालेंगे। नीचे आप card choose करेंगे।
Expiry date और month यहाँ पर डालेंगे। नीचे आपको cvv code डाल देना है। इसके बाद linked card पर click करेंगे। इस तरह से bank के साथ आप का जो भी mobile number link है, उस पर एक otp send किया जाएगा। otp यहाँ डालकर आप confirm करेंगे आपका debit card या credit card आपके paypal के साथ link हो जाएगा। Account आपका पूरी तरह से set up हो चुका है।
अब आप paypal को लेनदेन के लिए use कर सकते हैं। इसके लिए आपको paypal application इन्स्टॉल कर लेना है। इसमें आप login पर click करेंगे और
अपना email id, password डालकर login करेंगे। इस तरह से आप paypal में login हो जाएंगे और यहाँ से आप paypal को लेनदेन के लिए use कर सकते हैं। इसमें आपको पहले आपको paypal balance show होगा यानी आपके paypal में कितना balance है यहाँ पर जो भी balance आपको received होगा,
ये automatically daily आपके bank account में transfer हो जाएगा। नीचे आप recent activities देख सकते हैं। यानी आपको कब कहाँ से कितना payment receive हुआ है। अगर आपको किसी से payment लेना है तो आप यहाँ payments पर click करेंगे। paypal account kaise banaye।
Paypal Me Payment Transfer Kaise Kare
अगर आपको paise transfer करने हैं तो आप send सेलेक्ट करेंगे और यहाँ पर उसका paypal username, email id या mobile number डालकर आप उसको पैसे transfer कर सकते हैं। तो दोस्तो Paypal Account Kaise Banaye पोस्ट अच्छा लगा रहा है तो शेयर जरूर कर दे।
Paypal Me Payment Receive Kaise Kare
अगर आपको पैसे लेने हैं तो आप Request पर Click करेंगे। जिससे आपको पैसे लेने है उसका name , username, email id या mobile number कुछ भी आप यहाँ पर enter करेंगे तो आपके सामने उसका paypal account आ जायेगा। अगर आप चाहें तो invoice भी send कर सकते हैं या फिर आप अपना payment link भी send कर सकते हैं। तो दोस्तो Paypal Account Kaise Banaye पोस्ट कैसा लग रहा है।
अगर आपको invoice send करनी है तो आप send invoice पर click करेंगे और यहाँ से आप एक invoice create कर सकते हैं। इसके बाद send पर क्लिक करेंगे तो ये customer को send हो जाएगी और वो अपने paypal account से आपकी invoice pay कर सकता है।
तो इस तरह से आप paypal में पैसे send और receive कर सकते हैं। इसमें आप payment methods पर click करेंगे। आपके सामने payments methods आ जाएंगे। यानी आपने जीतने भी bank account और card यहाँ पर link किये हुए है वो सब आपके सामने आ जाएंगे जैसे की मैंने एक bank account और debit card यहाँ पर add किया हुआ है।
जब भी मैं कहीं पर payment करता हूँ तो वो इस debit card से कट होता है और जब भी कहीं से मुझे पैसे receive होते हैं तो वो मेरे इस bank account में credit हो जाते हैं। सो इस तरह से free में आप एक paypal account create करके दुनिया भर से payment receive कर सकते हैं।
Conclusion
आई होप की Paypal Account Kaise Banaye पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। अगर आपको post पसंद आया है तो अपने friends के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है तो आप नीचे कॉमेन्ट करके पूछ सकते हैं।