Mobile Se PDF Kaise Banaye | केवल 10 second में pdf बनाना सीखे |

दोस्तों इस Post में हम देखेंगे कि हमें अपने mobile se pdf kaise banaye तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने mobile या computer में chrome browser को ओपन कर लेना है और आप सभी को एक website open करना है जिसका नाम है smallpdf.com अभी ये जो वेबसाइट है, इसके थ्रू आप जो है pdf file को convert कर सकते हो बना सकते हैं।

Mobile Se PDF Kaise Banaye

इसके अलावा उसका जो साइज है वो भी reduce कर सकते हो। तो कैसे इस tool को use करना है पूरा मैं आपको स्टेप बाइ स्टेप बताने वाला हूँ तो सबसे पहले तो आप इस वेबसाइट पर नीचे की तरफ आओगे तो आप देखोगे की मोस्ट पॉपुलर पीडीएफ़ टूल यहाँ पर कई सारे दिखाए गए हैं जिसमें की pdf to word में आप कन्वर्ट कर सकते हो।

किसी भी file को आप merge कर सकते हो। दो फाइलें उनको आप जोड़ सकते हो। उसी के अलावा jpeg to pdf जिसमे की jpeg फाइल है png या फिर gif फाइल है, उसको आप pdf के अंदर कन्वर्ट कर सकते हो, sign कर सकते हो, pdf पर कुछ भी text pdf पर लिखना है या compress करना है तो वह सारे काम इसमें हो सकते हैं. तो मैं ज्यादा complicated पोस्ट को नहीं बनाता हूँ।

Mobile Se PDF Kaise Banaye

सबसे पहले तो कैसे आपको jpeg to pdf में कन्वर्ट करना है, उसके लिए बता देता हूँ? तो यहाँ पर yellow colour का जो ऑप्शन दिया गया है इसी ऑप्शन पे हम क्लिक करेंगे।

इसके बाद मैं यहाँ पर choose file का जो ऑप्शन दिया गया। इस पे click करके हम अपनी जो फाइल है यहाँ पर upload कर लेंगे जैसे की हम यहाँ पर passport अपना जो है कन्वर्ट करना चाहते हैं। जो की आप देखोगे की jpeg format में है तो हम इसको ओपन कर लेंगे।

अब यहाँ पर जैसे ही हमने ओपन किया है तो इसका जो है फ्रंट पेज अभी यहाँ पर ओपन हुआ है। इसी के साथ में अगर आप कहीं ऐसी जगह पर फाइल लगा रहे हैं जैसे कि passport में आपको पता है की आगे और पीछे दोनों की साइड page scan करने की जरूरत होती है या फिर आप voter id card को स्कैन कर रहे हो या फिर अपना आधार स्कैन कर रहे हैं जो दोनों साइड है आपको जरूरत होती है। mobile se pdf kaise banaye ।

जहाँ पर भी आप upload करते हो तो उस केस में अगर दोनों ही फाइलें आपको एक ही साथ में अपलोड करना है तो add file के ऑप्शन पे क्लिक करके आप सेकंड जो फाइल है, जो की आप देखोगे यहाँ पर पहले से मैंने स्कैन करके रखा है, जो कि मैंने इसका जो फाइल का formate है अभी PNG रखा है, जो की आपको इसलिए बताने के लिए रखा है की सारे तरीके की जो फाइलें वो इसमें convert होती है तो इसको भी हम select कर लेते है।

अगर आप अलग अलग चाहो तो फाइल अलग अलग भी स्कैन कर सकते हो, लेकिन दोनों ही फ़ाइलों को मैंने merge करने के लिए साथ ही मैं select किया है तो मेरी फ़ाइलें दोनों सिलैक्ट हो चुकी है। इसके अलावा भी कोई फाइल एड करना है तो वो आप कर सकते हो। अभी भी ऐड फाइल का ऑप्शन दिया गया है और आगे बढ़ने के लिए convert अगर आपको करना है तो CONVERT की ऑप्शन पे क्लिक करोगे।

तो आप यहाँ पर देखोगे कि पीडीएफ़ में यह जो फाइल है, automatic कन्वर्ट होना स्टार्ट हो चुकी है। फ्यू सेकंड के अंदर आप देखोगे की हमारी जो फाइल है पीडीएफ़ में जेनरेट हो चुकी है। अब यहाँ पर ये जो फाइल है इसको प्रीव्यू अगर आपको देखना है तो ये आप प्रीव्यू इस तरीके से देख सकते हो तो डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके हम फाइल को download कर सकते हैं या फिर पीडीएफ़ के अलावा कोई भी फॉरमैट में हमें ये फाइलें स्पोर्ट करना है तो उसके भी ऑप्शन दिए गए हैं। mobile se pdf kaise banaye ।

आप यहाँ पर उसको भी कन्वर्ट कर सकते हो। अब यहाँ पर यह तो फाइल हो गया पीडीएफ़ में कन्वर्ट करने का। इसके अलावा आप देखोगे की यहाँ पर ऐरो का जो ऑप्शन दिए गए, अगर हम इस पे क्लिक करते हैं तो कई सारे और भी ऑप्शन आते हैं जिसमें कि अगर इसका जो साइज है वो Compress करना है, Size छोटा करना है, वो आप इसके थ्रू कर सकते हो और इसके अलावा कई सारे एडिटिंग का भी ऑप्शन दिए गए हैं।

जैसे की हम edit organised के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर हमारी जो pdf file है, जो हमने अभी अपलोड की है उसमें आप देखोगे की कोई भी अगर आपको इसमें कोई detail blur करनी है तो उसको blur कर सकते हो। या फिर कोई भी ऐसी details है जिसमें कि अगर आपको signature करने की जरूरत होती है। कुछ फॉर्म आपने देखा होगा कि इसमें digital signature मांगते हैं तो वो आप यहाँ पर sign कर सकते हो।

जैसे की आप देखोगे की हम यहाँ पर कुछ text लिखना चाहते हैं तो text जैसे हम टाइप करेंगे और टेक्स्ट यहाँ पर टाइप होना स्टार्ट हो चूका है तो कोई भी टेक्स्ट आप pdf file पर लिख सकते हो। इसके अलावा जैसे कुछ फ़ाइलें होती है जिसमे signature आप को upload करने की जरूरत होती है तो आप देखोगे की signature का यहाँ पर ऑप्शन दिया गया है जिसमे की हम इसके थ्रू कोई भी file digital तरीके से signature कर के सेंड कर सकते हैं।

तो हम continue के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे और open के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे। यहाँ पर आप देखोगे की अब जो हमारी फाइल है वो Signature करने के लिए रेडी है तो यहाँ पर अगर हमें सिग्नेचर करना है तो सिग्नेचर का जो आइटम दिए गए इस पे क्लिक करना है और यहाँ पर your signature का जो ऑप्शन दिया गया है इस पे क्लिक करके सबसे पहले तो अगर first time आ रहे हो तो यहाँ पर आप अपने जो Signature है वो ऐड कर लोगे। mobile se pdf kaise banaye ।

कुछ इस तरीके से जो भी Signature आप करते हो और क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो यहाँ पर आप देखोगे की आपकी जो signature है वो ऐड हो चुकी है। अब जहाँ पर भी आपको सिग्नेचर चाहिए, इस तरीके से ड्रैग करके आप अपने जो signature है, फाइल में ऐड कर सकते हो। अब इसके अलावा अगर आपको कोई भी text यहाँ पर लिखना है या फिर date करनी है तो डेट का भी ऑप्शन दिया गया है।

डेट को भी आप इस तरीके से ऐड कर सकते हो और कोई भी check box लगाना है तो मतलब कही सारे कस्टमाइज़ेशन के जो ऑप्शन आते हैं। अगर आपको कुछ इस तरीके की चीजें चाहिए, कहीं पर कोई टिक लगाना है। तो वो चीजें भी आप कस्टमाइज़ कर सकते हो। mobile se pdf kaise banaye।

बाकी अगर आपको directly pdf file बनाना है तो वो भी फीचर डायरेक्ट मैंने पहले ही बता दिया उस तरीके से कन्वर्ट कर सकते हो और इसके बाद में अगर आपको एक export करना है तो यहाँ पर e sign ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहाँ पर आपकी जो फाइल हो चुकी है और pdf file convert हो करके आ चुकी है। जिसे हम download के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पर ये जो फाइल है ये download हो चुकी है।

Read More : YouTube Par Channel Kaise Banaye

Conclusion

तो इस तरीके से आप सभी लोग अपने mobile phone से pdf file को बना सकते हो। कुछ भी अगर आपको उसमें customise करना है या पर signature को ऐड करना है।तो ये जो वेबसाइट है ये ईजीली तरीके से सारे काम आपके कर देगी। आज का पोस्ट Mobile Se PDF Kaise Banaye आप सभी को कैसा लगा? आप मुझे comment box में जरूर लिखिएगा इसी तरीके के और भी इंट्रेस्टिंग पोस्ट के पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर आए।

Leave a Comment