एक टाइम ऐसा था जब इस stock market में ऐक्टिवली ट्रेड करने वालों मेँ केवल बड़े बड़े financial institutions, brokerages और trading houses के नाम ही सुनाई देते थे, लेकिन आज जैसे जैसे online trading और discount brokerage की ग्रोथ हुई है, वैसे वैसे आम आदमी की पहुँच भी stock market में ऐक्टिवली ट्रेड करने तक हो गई है, जो वाकई में बहुत ही फायदे की बात है। आज इस पोस्ट में Intraday Trading Kya Hai इसके बारे में जानकारी देने वाला हु।
और अगर stock market में होने वाली intraday trading की बात करें तो यह ऐसे लोगों के लिए वाकई में एक जबरदस्त करियर हो सकती है, जिन्हें चैलेंजिंग कंडीशन्स में Perform करना पसंद है और जिन्हें रिस्क उठाने में भी मज़ा आता हो तो ऐसा क्या है इस intraday trading में जिसमें रिस्क और चैलेंजेस है और सुना है की स्मार्ट intra day trader होने वाले profits भी काफी शानदार होते हैं।
तो ऐसे में ये जानना ही होगा की ये intraday trading है क्या? क्या इसके फायदे हैं और क्या इसके नुकसान है? इसलिए ऐसी बहुत सी इम्पोर्टेन्ट जानकारीयों के लिए post में लास्ट तक हमारे साथ बने रहेंगे और चलिए अब शुरू करते हैं और जानते हैं intraday traning के बारे में।
Intraday Trading Kya Hai
Intraday Trading का मतलब होता है same day stocks को खरीदना और बेचना इसको day trading भी कहा जाता है और इसका पर्पस मार्केट इन डिसीस के मूवमेंट के जरिए profit earn करना होता है। intraday trade इन्वेस्टमेंट पर्पस से नहीं की जाती बल्कि quick profits के पर्पस से की जाती है और ये trading लगभग हर तरह के stocks में की जा सकती है।
मान लीजिये कि एक stock morning में 500 का है और फिर एक या 2 घंटे में वो 550 का हो गया। ऐसे में अगर आपने morning में 1000 stocks खरीदे थे तो आप उन्हें समय प्राइस इन्क्रीज़ होने पर 550 पर sale कर सकते हैं और ऐसा करके आपको कुछ ही घंटों पे 50,000 का profita हो जाएगा तो इसे ही intraday trading कहा जाता है। Intraday Trading Kya Hai.
Intraday Trading Indicators
अब Intraday trading Indicators के बारे में जानते हैं।
1. Moving Average
Moving Average मतलब ये है कि ज्यादातर traders stock के डेली moving ऐवरेज यानी डी एम ए पर डिपेंडेंट रहते हैं। ये Moving Average charts पर एक लाइन होती है जो एक टाइम तक एक स्टॉक के बिहेव्यर को शो करती है और यह chart stock की opening और closing रेट शो करते हैं।
तो इस minimum average line के जरिए intra traders को किसी particular stock की average closing rates का अंदाजा हो जाता है और price में होने वाले up down का भी, जिससे वो अपने stocks के लिए limited time में सही decision ले पाते हैं। Intraday Trading Kya Hai.
2. Bollinger Bands
इन bands में 3 lines होती हैं, जिनमें moving average और upper limit और lower limit होती है। जब किसी particular stock की trading range देखी जाती है तो इसी प्राइस वेरिएशन को लोकेट करना आसान हो जाता है और उसके अकॉर्डिंग ऐक्शन लिया जा सकता है। Intraday Trading Kya Hai.
3. Momentum Oscillators
जब intra day trader ये जानना चाहें कि stock का price बढ़ेगा या घटेगा? तो momentum oscillator उसकी मदद करेगा। ये एक से 100 की range पर होता है और बताता है कि stock ऊपर जाएंगे या नीचे गिरेंगे। इसकी हेल्प से trader ये डिसाइड कर पाता हैं की particular stock को कब खरीदा जाए। Intraday Trading Kya Hai.
4. Relative Strength Index ( RSI)
Relative Strength Index यानी की RSI एक particular time एक stock की trading का index form है। ये RSI जो एक से 100 की range पर होता है और ग्राफिक अली शो करता है कि एक share कब highest price पर खरीदा और बेचा जाएगा।
तो दोस्तों ये indicators एक intra day traders के खास दोस्त कहे जा सकते हैं क्योंकि यह उसे नफा नुकसान के बारे में पल पल की खबर जो देते रहते हैं ताकि वो नफा बन सके और नुकसान से बच सके। इसका मतलब एक successful intra day trader बनने के लिए इन सारे indicators को समझना वाकई में बहुत जरूरी है। तभी तो ये दोस्त की तरह आपकी help कर पाएंगे।
चलिए अब indicators के बाद ये भी जान लेते हैं कि एक successful intraday trader बनने के लिए क्या क्या quality होनी जरूरी है? और किन सारी strategy की knowledge हमें होनी ही चाहिए? Intraday Trading Kya Hai.
Intraday Trading Strategies
1. Marketplace knowledge & Experience
Marketplace की knowledge और experience यानी की एक day trader के पास marketplace की अच्छी खासी समझ होनी चाहिए और experience के साथ तो ये sense develop होता ही है क्योंकि इसी के दम पर stock market में profit बनाया जा सकता है।
वरना तो बहुत सारा loss होने के chanses ज्यादा बनते हैं। इसलिए technical analysis और chart reading skill को develop करना चाहिए और starting में high risk लेने की बजाय धीरे धीरे market को समझते हुए ही ज्यादा money trading पर नही लगानी चाहिए।
2. Enough Capital
एक day trader के पास इतना पैसा होना चाहिए कि वो केवल अपनी risk capital को ही trading में use करें और loss होने पर उसे भारी नुकसान ना हो, क्योंकि stock market और उसमें भी day trading का मतलब हुआ कि एक बार में भारी घाटा तो एक ही बार में बहुत बड़ा फायदा। इसलिए knowledge के साथ पैसा भी sufficient होना जरूरी है। और बात करें अगर discipline की तो डिसिप्लिन के बिना तो day trading का दिन अच्छा नहीं बन सकता।
और यह भी कहा जा सकता है कि अगर उसमें डिसिप्लिन नहीं है तो वो 1 दिन के अंदर अपने criteria को match नहीं कर पाएगा और loss में जाएगा। इसलिए भले ही day trader होना एक aggressive और हड़बड़ी वाला रोल नज़र आता हो, लेकिन असल में ये रोल डिसिप्लिन का है ताकि हर दिन के Target को same day पूरा किया जा सके और profit बनाया जा सके। Intraday Trading Kya Hai.
3. Right Strategies
Day traders की बहुत सारी strategy होती हैं, जिनके दम पर वो loss को कम कर पाते हैं। और profite को बढ़ा पाते हैं और ऐसे ही कुछ strategy ये है.
Scalping
Scalping इस strategy के जरिये day trader 1 दिन में बहुत से small profits बना लेते हैं, जो small price change से मिलते हैं।
Range trading
Range trading यह एक ऐसी strategy है जिसका use करके day trader short period में stocks buy और sell करने की एक range को identify करते हैं।
High Frequency Trading
High Frequency Trading यानी की HFT ये कॉम्प्लेक्स एल्गोरिथमिक फाइनैंशल ट्रेनिंग का टाइप है, जो बहुत ही कम time में यानी second भी एक हिस्से में बहुत ज्यादा संख्या में orders को transit करने में use होता है।
News Based Trading
News Based Trading इस trading strategy में traders बहुत से news source के जरिये ऐसे events का पता लगाते हैं, जो stock price movement को affect कर सकते हैं और उसका profit उठाते हैं, जिसे बहुत से reliable news source के according company A company B को एक्वायर करने का इंटेन्शन अनाउंस करने वाली है। ऐसी न्यूज़ स्टॉक मार्केट में वॉलेटिलिटी इन्क्रीज़ करती है, जिसका फायदा Day Trader को होता है।
सही time पर सही stock को buy और sale करके तो इन strategy और quality के दम पर आप भी एक trader बन सकते हैं और क्योंकि आपका interest day trading में है। इसलिए आप जानना चाहते होंगे कि intra day trading में stocks को कैसे use करे? Intraday Trading Kya Hai.
Intraday Trading Me Stocks Ko Kaise Use Kare
Intraday Trading में सबसे important और सबसे पहला step stocks को choose करना ही होता है। क्योंकि अगर सही stocks choose किया जाए तो आपको अच्छा return मिलेगा और अगर गलत stocks choose कर लिए तो घाटा होना तय है। तो आपको घाटा ना हो बल्कि मुनाफा हो ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा मिले इसके लिए आपको stocks choose करते समय इन सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि high volume trade select करने चाहिए। यानी जो highly liquid हो, जिसे पैनी स्टॉक्स जो स्मॉल स्केल कम्पनीज़ के share होते हैं।
जिनका प्राइस ₹20 पर share जितना लो होता है। एक time में maximum 2 या 3 stock select करने चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा shares को एक साथ monitor करना मुश्किल हो जाता है। low price decide कर लेना चाहिए, जिसपर आप एक day trader के तौर पर stocks को खरीदना या बेचना चाहते हैं, जिसमें आपकी entry और target prices क्लियर हो। आपको एक stop loss order भी decide करना चाहिए ताकि आप कर risk reduce हो सके।
ये shares को sale करने का एक advance orders होता है, जिसमे share price particular price point पर पहुंचते ही sale कर दिया जाता है। order place करने के बाद monitor करना चाहिए और जैसे ही price आपके target या stoploss levels को hit करें तब exit कर लेना चाहिए।
आपको बता देते हैं कि entry level purchase price से रिलेटेड होता है तो exit point selling price से target price एक stock के future price का एस्टीमेट होता है। इसके अलावा आपको वॉलेटाइल स्टॉक्स अवॉर्ड करने चाहिए। यानी जो stocks unstable लग रहे हैं, उन पर पैसा लगाने की बजाय स्टॉप बिहेव्यर ट्रैक करें। stocks का पता लगाना चाहिए और उन्हें ही choose करना चाहिए।
अपने trades को हमेशा market trand के according ही select करना चाहिए क्योंकि जो trade में है अक्सर उसी में profite मिलता है। और हाँ, सबसे basic लेकिन सबसे important tip यह है कि proper research के base पर ही stocks trading शुरू करनी चाहिए। Intraday Trading Kya Hai.
Intraday Trading Advantage
Investment के comparison में आपको काफी कम प्रिन्सिपल amount की जरूरत होती है। यानी indian stock market में आप 5000 जीतने small amount से भी शुरू कर सकते हैं। तो 2,00,000 जैसे बड़े amount के साथ भी आपको profit के लिए ज्यादा लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है।
और 1 दिन में आसानी से थोड़ा थोड़ा profite बनाया जा सकता है। जब stock market ज्यादा volatile हो तब knowledge के दम पर ज्यादा profite बनाना आसान हो जाता है। long time के लिए अपने पैसे को engage करने की जरूरत नहीं पड़ती है। Intraday Trading Kya Hai.
Intraday Trading Disadvantage
Money Fast earn करने का option तो इसमें आपको मिलता ही है, लेकिन money fast loss करने के chanses भी काफ़ी हाई रहते हैं। थोड़ा profit मिलने से आप over confidence हो सकते हैं और उसके बाद जब loss होने लगे जो साइकोलॉजिकली अफेक्टेड होने का रिस्क रहता है, जिससे हेल्थ पर negative impact पड़ सकता है।
थोड़ा टाइम intraday trader के तौर पर successful रहने के बाद अगर आप trading diary और trading plan को इग्नोर करने लगेंगे तो successful होना काफी difficult हो जायेगा। वैसे shortcut से काम नहीं चलेगा तो आपको structure और charts को समझना भी होगा और learn करते हुए trade करना होगा। इसके लिए extrime focus हर detail के लिए attension और mental strength की जरूरत होती है।
ये part time job नहीं है क्योंकि इस काम में आपको stock market के एक पूरे दिन की timing में यानी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अपनी desk पर ही बैठे रहना होगा। इसमें full time commitment और discipline दोनों चाहिए। तो कहने का मतलब है कि day trading में entry लेनी होगी आपको, वो भी पूरी तैयारी के साथ। Intraday Trading Kya Hai.
Day Trading Shuru Karne Ke Liye Kya Kya Jaroori Hai
इसके लिए आपको एक Trading Account की जरूरत होगी और उसमें आपको एक sufficient margin balance भी maintain रखना होगा। उसके बाद आप day trading शुरू कर सकते हैं। इतना सब तो जान लिया, लेकिन अभी भी आपको एक confusion हो सकता है, क्योंकि अक्सर intra day trading और delivery trading में confusion हो जाता है और यह कुछ हद तक एक दूसरे से relate भी करते हैं।
इसलिए इनके बीच का difference और relationship समझ लेना भी फायदेमंद रहेगा। तो देखिये stocks delivery basis पर खरीदे जाएं तो उन्हें कितने भी type के लिए अपने पास रखा जा सकता है और चाहे तो next day sale भी किया जा सकता है। यह पूरी तरीके से trader की मर्जी है की वो किस तरीके से अपने stocks को trade करना चाहता है।
जब कभी उससे लगे ki market high है तो वो stocks को sale करके profit earn कर सकता है। intraday trading में stocks को same day sale करना जरूरी होता है, वो भी market loss होने से पहले और अगर day trader ऐसा ना कर पाए तो इसके 2 outcomes हो सकते हैं।
- कुछ online platform automatically उन stocks को deliver trades में convert कर देते हैं और उसके लिए brokerage लेते हैं। ऐसा करने से day trader जब चाहे तब उन्हें sale कर सकता है।
- Outcomes है कि आपके stocks को close time पर market price पर ही close किया जाए। भले ही price काफी कम हो और आपको loss उठाना पड़े।
तो यह है इन दोनों trading में difference। ये तो वाकई important है। अच्छा हुआ ना जो आपने इनके बारे में भी जान लिया। Intraday Trading Kya Hai.
Read More : Marketing Management Kya Hai
Conclusion
अब तो आप day trading के बारे में वह सब कुछ जान चूके हैं जिसकी help से आप एक day trader बन सकते हैं। अब इसके आगे तो आपको अपनी knowledge research learning और discipline के base पर एक successful day trader बनना है।
और इसके लिए एक और बात याद रखनी है जो हैं धैर्य यानी की पेशेंश ओवर एक्साइटेड हो करके अपनी सेविंग्स को कहीं भी इन्वेस्ट करने से बचें। और सोच समझकर day trading का फायदा उठाये तो ये जानकारी है Intraday Trading Kya Hai Post आपको कैसा लगा प्लीज़ कॉमेन्ट बॉक्स में लिख करके आप अपनी राय अपना प्यार हमारे साथ जरूर शेयर कीजियेगा और हमेशा ऐसी जानकारियां मिलती रहे।
1 thought on “Intraday Trading Kya Hai | Intraday Trade करने की पुरी जानकारी हिंदी में |”