India में Amazon सबसे बड़ा Online market place है। सबसे ज्यादा shopping से amazon से ही की जाती है। ऐसे में आप खुद से amazon पर अपना store बनाकर online सामान भेज सकते हैं। Amazon पर online store बनाने के लिए आपके पास एक mobile number, email id , GST number और bank account होना चाहिए। सो, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि 2023 में आप एमेजॉन सेलर बनकर amazon par saman kaise beche.
Amazon Par Saman Kaise Beche
Amazon Par Saman Kaise Beche – ऐमज़ॉन पर अपना सामान बेचने के लिए आपको एक ऐमज़ॉन सेलर अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके लिए आपको इस page पर आना होगा। नीचे आप देख सकते हैं ऐमज़ॉन आपको क्यों चूज करना चाहिए और कौन कौन से स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा, जैसे की आपको एक सेलर अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद अपने प्रोडक्ट्स को आपको ऐमज़ॉन पर लिस्ट करना होगा।
जब भी आपके पास कोई ऑर्डर आएगा तो उसको आप डिलिवर करेंगे या ऐमज़ॉन के थ्रू डेलिवर किया जाएगा। इसके बाद आप अपनी सेल्स को मॉनिटर करेंगे और अपनी ग्रोथ को ट्रैक करेंगे। ऐमज़ॉन पर आपकी जो भी सेल्स होगी उसका पेमेंट आपको हर सेवन डेस में सीधे आपके बैंक अकाउंट में मिलता रहेगा।
Amazon Par Seller Account Kaise Banaye Aur Saman Kaise Beche
सेलर अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप यहाँ start से लिंक पर क्लिक करेंगे। अगर आपके पास पहले से ऐमज़ॉन अकाउंट है तो आप अपना ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करेंगे और अगर आपको एक नया अकाउंट क्रिएट करना है तो आप क्रीएट पर क्लिक करेंगे। इसमें आप अपना नेम डालेंगे। एक मोबाइल नंबर डालेंगे यहाँ पर जो भी आपको पासवर्ड सेट करना है वो पासवर्ड डालेंगे। Amazon Par Saman Kaise Beche
इसके बाद कंटिन्यू आपके सामने एक पजल आएगा। इसको आपको सॉल्व करना होगा तो आप सॉल्व पजल पर क्लिक करेंगे। इस पर क्लिक करूँगा पजल सॉल्व हो जाएगा। आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी यहाँ डालकर create your amazon account पर click करेंगे। एक इमेल आई डी यहाँ पर एंटर करेंगे यहाँ पर अपना ऐमज़ॉन पासवर्ड डालेंगे इसके बाद कंटिन्यू।
इसके बाद यहाँ पर अपनी कंपनी या बिज़नेस का नेम डालेंगे तो यहाँ पर आपको टाइप कर देना है। इसके बाद सेलर अग्रीमेंट को आप एक्सेप्ट करेंगे। I Agree इसके बाद कंटिन्यू ऐमज़ॉन पर आप अपने स्टोर का क्या नेम रखना चाहते हैं? वो आप यहाँ पर टाइप करेंगे। तो जो भी आपको नेम रखना है अपने स्टोर का वो आप यहाँ पर टाइप कर देंगे। इसके बाद चेक पर क्लिक करेंगे।
ये देखने के लिए क्या ये अवेलेबल है अगर आपका नेम अवेलेबल नहीं होता है तो आप यहाँ पर दोबारा से टाइप करेंगे और चेक पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आजायेगा के स्टोर नेम अवेलेबल है। ऐमज़ॉन पर आप किस कैटेगरी के प्रोडक्ट्स सेल करना चाहते हैं, वो कैटगरी आप यहाँ पर चूज कर लेंगे। इसमें आपको सभी ऑप्शंस मिल जाएंगे।
इसके बाद यहाँ पर आप अपना बिज़नेस ऐड एड्रेस एंटर करेंगे यानी जीस एड्रेस से आप अपने कस्टमर्स को प्रॉडक्ट शिप करना चाहते हैं, जैसे की यहाँ पर पिन कोड डालेंगे, ऐड्रेस डालेंगे, सिटी डालेंगे स्टेट का नेम चूज करेंगे इसके बाद कंटिन्यू। इसके बाद आपको शिपिंग ऑप्शन चूज करना होगा। यानी किस तरह से आप अपने प्रॉडक्ट को शिप करना चाहते हैं Amazon Par Saman Kaise Beche.
जैसे की अगर आप अपने स्टोर से खुद ही उसको पैक करके खुद ही कस्टमर को डेलिवर करना चाहते हैं तो आप Self Ship यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे। और अगर आप चाहते हैं कि आप ऑर्डर को पैक करें और ऐमज़ॉन का कोई डिलिवरी बॉय उसको कस्टमर तक डिलिवर करें तो आप ये वाला ऑप्शन सलेक्ट कर लेंगे। Amazon Easy Ship एक और ऑप्शन आपको मिलता है।
FBA जिसमें आपको अपने प्रॉडक्ट को ऐमज़ॉन के वेयरहाउस तक पहुंचाना होता है और जब भी कोई कस्टमर ऑर्डर प्लेस करता है तो ऐमज़ॉन की तरफ से उसको पैक करके डेलिवर कर दिया जाता है। उस सर्विस का नाम है FBA अगर आपके पिन कोड वो अवेलेबल है तो उसको भी आप यहाँ पर सलेक्ट कर सकते हैं।
जैसे की हम Amazon Easy Ship यहाँ पर सलेक्ट कर लेते हैं। इसमें कस्टमर जब भी कोई ऑर्डर प्लेस करे गा तो आपको ऑर्डर को पैक करके रखना होगा और ऐमेज़ौन का डिलिवरी बॉय उसको पिक करके कस्टमर को डेलिवर कर देगा। अगर आप लोकल शॉप्स के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप इसको भी टिक कर देंगे, वरना इसको आप ऐसे ही छोड़ देंगे।
इसके बाद नेक्सट इसके बाद आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन enable करना होगा तो आप enable पर क्लिक करेंगे। इसमें आप एक मोबाइल नंबर डालेंगे। जीसको आप वेरिफिकेशन के लिए यूज़ करना चाहते हैं। जब भी आप इस अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो इस पर एक ओटीपी सेंड किया जाए करेगा, मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू करेंगे। एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी यहाँ डालकर कंटिन्यू करेंगे।
यहाँ पर बताया गया है की जब भी आप अपने सेलर अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो आपके इस नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। वो ओटीपी डालकर ही आप लॉगिन कर पाएंगे तो यहाँ आ पायेगा I Agree पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको अपनी टैक्स डीटेल्स फील करनी होगी तो यहाँ पर आपको अपना जीएसटी नंबर एंटर करना होगा। बिना जीएसटी नंबर के आप ऑनलाइन ई कॉमर्स पर अपने प्रोडक्ट्स को सेल नहीं कर सकते। Amazon Par Saman Kaise Beche.
जीएसटी नंबर लेने का प्रोसेस काफी सिंपल है। आप फ्री में एक जी एस टी नंबर के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। इस पर मैंने एक विडिओ बनाया हुआ है। लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा तो यहाँ पर आपको अपना जीएसटी नंबर एंटर करना है। जीएसटी नंबर से आपका पैनकार्ड ऑटोमैटिकली यहाँ पर एंटर हो जाएगा। इसके बाद नेक्सट आपकी डिटेल्स को वेरिफाइ किया जा रहा है।
आपको थोड़ा वेट करना होगा, इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा। यहाँ पर आप प्रोडक्ट्स और कैटगरी इसको ऐड करेंगे, जिनको आप सेल करना चाहते हैं। जो भी आपको कैटगरी एड करनी है आप यहाँ ऐड पर क्लिक करेंगे। जिन कैटगरी इसको आप रिमूव करना चाहते हैं, यहाँ से आप उनको अन चेक कर देंगे। Amazon Par Saman Kaise Beche
जिनको आप ऐड करना चाहते हैं उनको आप यहाँ से ऐड कर ले अगर आप कोई ऐसा प्रॉडक्ट सेल करते हैं, जिसकी कैटगरी यहाँ पर नहीं है तो आप यहाँ पर ये वाला सिलैक्ट कर लेंगे। माय कैटगरी इस नॉट हियर। इसके बाद डन प्रोडक्ट्स ऐड करने के लिए आप यहाँ स्टार्ट लिस्टिंग पर क्लिक करेंगे। अगर आप चाहे तो ऐमज़ॉन से प्रोडक्ट्स यहाँ पर ऐड कर सकते हैं।
जस्ट आप यहाँ पर प्रॉडक्ट का नेम डालेंगे। इस तरह से आपके सामने प्रोडक्ट्स आ जाएंगे। जीसको भी आप ऐड करना चाहते हैं। आप यहाँ पर क्लिक करेंगे। इस तरह से ये प्रोडक्ट्स आपके सामने आ जाएंगे। जीसको भी आप अपने स्टोर में ऐड करना चाहते हैं। आप यहाँ से ऐड कर सकते हैं। इसमें पहले आप कंडिशन्स कलेक्ट करेंगे न्यू सेल दिस प्रॉडक्ट पर आप क्लिक करेंगे।
अभी हमने न्यू सेलर अकाउंट क्रिएट किया है तो हमें ना 90 मिनिट्स का वेट करना होगा। इसके बाद ही हम प्रोडक्ट्स को ऐड कर पाएंगे। प्रोडक्ट्स ऐड करने के बाद आपको शिपिंग की डिटेल्स ऐड करनी होगी तो इस पर आप क्लिक करेंगे। अगर आप अपने कस्टमर्स को फ्री डिलिवरी ऑफर करना चाहते हैं तो इसको आप ठीक कर देंगे और अगर आप कस्टमर से डिलिवरी चार्ज लेना चाहते है तो इसको आप ठीक करेंगे। Amazon Par Saman Kaise Beche
यहाँ पर आप अमाउंट डालेंगे की आप अपने कस्टमर से कितना डिलीवरी चार्ज करना चाहते हैं, जैसे की लोकल में आपको कितना चार्ज करना है, रीजनल में आपको कितना चार्ज करना है और नैश्नल डिलिवरी के लिए आपको कितना चार्ज करना है वो आप यहाँ पर डाल देंगे। इसके बाद सेव करेंगे। इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स ऐड करनी होगी तो बैंक अकाउंट डिटेल्स पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद यहाँ पर अकाउंट नंबर डालेंगे और यहाँ पर अकाउंट नंबर दोबारा से डालेंगे।कन्फर्म करने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड हो जाएगी। इसके बाद आपको अपनी टैक्स डिटेल्स को वेरिफाइ करना होगा तो इस पर आप क्लिक करेंगे। जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके जीएसटी में जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लगा हुआ है, उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा।
ओटीपी यहाँ डालकर वेरिफाइ करेंगे, टैक्स डिटेल्स वेरिफाइ हो जाएगी। इसके बाद आपको डिफ़ॉल्ट जीएसटी रेट कोड यहाँ पर सेट कर देना है। तो इस पर आप क्लिक करेंगे। प्रॉडक्ट टैक्स कोड आप यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे। यानी जो भी प्रॉडक्ट आप सेल करते हैं उस पर कितना जीएसटी लगता है वो आप यहाँ पर सेलेक्ट कर लेंगे। इसके बाद टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और सेव कर देंगे।
इसके बाद अगर आप चाहें तो अपने सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं, लेकिन ये ऑप्शनल है। चलिए हम अपलोड कर देते हैं तो सिग्नेचर पर क्लिक करेंगे। अगर आप चाहें तो स्क्रीन पर यहाँ इस तरह से ड्रॉ कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो यहाँ पर अपलोड कर सकते हैं। सिग्नेचर अपलोड हो जाएंगे। जब भी कस्टमर को इनवॉइस तो उस इनवॉइस पर यही सिग्नेचर होंगे जो अपने यहाँ पर अपलोड किए हैं। Amazon Par Saman Kaise Beche
अकाउंट क्रिएट करने के 3 घंटे के बाद यहाँ पर मैं फिर से प्रोडक्ट्स को ऐड करूँगा तो इसके लिए स्टार्ट लिस्टिंग पर क्लिक करेंगे। आपके सामने यही पेज ओपन हो जाएगा। अगर आपको कोई ऐसा प्रॉडक्ट ऐड करना है जो पहले से ऐमज़ॉन पर है तो जस्ट यहाँ पर आप उसका नेम टाइप करेंगे। आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी। आप यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे।
इसमें आप प्रॉडक्ट की कंडीशन चूज करेंगे। इसके बाद सेल दिस प्रॉडक्ट पर क्लिक करेंगे। अब यहाँ पर देखिये कोई एरर नहीं आ रहा है तो बाप यहाँ से प्रॉडक्ट को ऐड कर सकते हैं। प्रॉडक्ट ऐड करने के लिए आपको ये डीटेल्स फील करनी होगी जैसे की यहाँ पर आप अपना प्राइस डालेंगे। नीचे यहाँ पर आपको लिस्ट प्राइस डाल देना है तो इसमें आपको एम आर पी प्राइस डाल देना है।
इस प्रॉडक्ट का आपके पास कितना स्टॉक अवेलेबल है वो आप यहाँ पर डाल देंगे। प्रॉडक्ट किस कंट्री या रीज़न में बना है, वो आप यहाँ पर डाल देंगे। नीचे आपको इस प्रॉडक्ट का एचएसएन कोड डाल देना है। अगर आप चाहते हैं ऐमज़ॉन का डिलिवरी बाय आपके इस प्रॉडक्ट को डिलिवर करें तो आपको यहाँ पर रजिस्टर कर लेना है।
और अगर आप खुद डिलिवर करना चाहते हैं तो आप पहला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद सेव न फिनिश एक प्रॉडक्ट आपके स्टोर में ऐड हो चुका है। जैसे की आप यहाँ पर देख सकते हैं। अगर आप अपने स्टोर में कोई ऐसा प्रॉडक्ट ऐड करना चाहते हैं जो पहले से ऐमज़ॉन पर नहीं है तो आप यहाँ पर क्लिक करेंगे। आपका प्रॉडक्ट किस कैटेगरी में आता है वो आप यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे।
इसमें भी आप देख सकते हैं कोई एरर नहीं आ रहा है। यहाँ पर आप प्रॉडक्ट की डीटेल्स फील करके प्रॉडक्ट को ऐड कर सकते हैं। इसमें आपको प्रॉडक्ट की आईडी डालनी है। अगर आपको उस पर कोई ऑफर देना है तो आप ऑफर डिटेल्स यहाँ पर डालेंगे। इसके बाद आपकी कीवर्ड डालेंगे। यानी ऐमज़ॉन में आपका प्रॉडक्ट किन कीवर्ड से सर्च में आना चाहिए प्रॉडक्ट की इमेज डालेंगे डिस्क्रिप्शन डालेंगे ये सारी डिटेल्स करके आपको यहाँ पर सेव कर देना है। Amazon Par Saman Kaise Beche.
तो आपका ये प्रॉडक्ट आपके स्टोर पर पब्लिश हो जायेगा। अब आप देख सकते हैं यहाँ पर सभी डिटेल्स ग्रीन हो गई है तो इसके बाद हम अपने बिज़नेस को लॉन्च कर सकते हैं। लॉन्च योर बिज़नेस पर क्लिक करेंगे। सभी डिटेल्स को वेरिफाइ किया जाएगा और इसके बाद आपका स्टोर लॉन्च हो जाएगा। ये है आपका ऐमज़ॉन सेलर डैशबोर्ड जहाँ से आप अपने स्टोर को मैनेज कर सकते हैं।
डैशबोर्ड में आप देख सकते हैं आपकी आज कितनी सेल्स हुई है, कितने ऑर्डर्स आपको रिसीव हुए है वो आप यहाँ पर देख सकते हैं। अगर कस्टमर ने आपको कोई मैसेज सेंड किया है तो वो मैसेज आपको यहाँ देखने को मिलेगा। आपके अकाउंट की जो हेल्थ है वो आप यहाँ देख पाएंगे कस्टमर आपका प्रॉडक्ट परचेस करने के बाद आपको जो भी फीडबैक देंगे वो फीडबैक आपको यहाँ पर शो होगा की आपको कितने स्टार रेटिंग मिली है।
और आपका टोटल बैलेंस कितना है वो बैलेंस आपको यहाँ पर शो होगा। ये बैंलेंस हर सेवन डेस में ऑटोमैटिकली आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होता रहेगा। इसमें आप सेटिंग आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको अलग अलग सेटिंग्स मिल जाएगी जैसे की अकाउंट इन्फो आप यहाँ से चेंज कर सकते हैं और शिपिंग सेटिंग्स को आप यहाँ से चेंज कर सकते हैं। Amazon Par Saman Kaise Beche
लेफ्ट साइड में थ्री लाइन पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर भी आपको एक मेनू मिल जाएगा। यहाँ से आप अपने स्टोर को मैनेज कर सकते हैं, जैसे की कैटलॉग में आपको ऐड प्रॉडक्ट का ऑप्शन मिल जायेगा। वहाँ से आप जीतने चाहें प्रोडक्ट्स अपने स्टोर में ऐड कर सकते हैं, इन्वेंटरी में आप इन्वेंटरी मैनेज कर सकते हैं। प्राइसिंग में आप अपने प्रॉडक्ट की प्राइसिंग को मैनेज कर सकते हैं, डिस्काउंट्स दे सकते हैं और ऑर्डर्स में आपको ऑर्डर्स मिल जाएंगे।
जीतने भी आपको ऑर्डर्स मिलेंगे। वो सब आप यहाँ मैनेज ऑर्डर्स पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसके अलावा आप एक अमेजन सेलर ऐप्लिकेशन भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप्लिकेशन में लॉगइन करके भी आप अपने स्टोर को मैनेज कर सकते हैं। सो, इस तरह से 2023 में आप एमेजॉन पर अपना स्टोर बनाकर सेलिंग स्टार्ट कर सकते हैं।
Conclusion
आई होप की Amazon Par Saman Kaise Beche post काफी पसंद आया होगा। अगर आपको वीडियो पसंद आया है तो लाइक करिये अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए। और अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है या आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।